जय हिन्द दोस्तों, आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखें। क्योंकि कई बार हमें बैंक में खाता ट्रांसफर करना पड़ जाता हैं। तो हमें बैंक कर्मचारी बैंक ट्रांसफर करने के लिए एक एप्लीकेशन लिखने के लिए बोल देते हैं। तब हमारे मन में यह सवाल उठता है कि एप्लीकेशन कैसे लिखें। आइए जानते हैं खाता ट्रांसफर करने हेतु एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है। हम आपको यहां Hindi और English दोनों भाषाओं में एप्लीकेशन लिखना सिखाएंगे।
नोट: एप्लीकेशन के साथ निम्न लिखित दस्तावेज लगाएं।
- आधार कार्डड
- बैंक पास बुक कॉफी
- कोई भी एक सरकारी दस्तावेज की कॉपी - वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
यहां उदाहरण के तौर पर एक एप्लीकेशन दिखाए गया है।
Bank Account Transfer Application in Hindi
महोदय,
Bank Khata Sthanantaran Karane Hetu Aavedan Patra
Bank Account Transfer Application For All Banks
Bank Transfer Application in English
I/We kindly request that I am an Account Holder of your Bank. I have shifted from Jhunjhunu to the Jaipur. For this reason, I am having difficulty in our Bank Account Transactions. Therefore, I want to transfer My Bank Account.
So, I request you to please transfer my Bank Account.
बैंक खाता ट्रांसफर करते समय कुछ निम्नलिखित बातों का ध्यान अवश्य रखें।
- आप जिस शहर में अपना खाता ट्रांसफर करवाना चाहते हैं उस ब्रांच की जानकारी एप्लीकेशन में अवश्य लिखें।
- आपके खाता संख्या, नाम, मोबाइल नंबर, पता इत्यादि एप्लीकेशन में आवश्यक लिखें और जमा करने से पहले एक बार जांच लें।
- ट्रांसफर रिक्वेस्ट एप्लीकेशन के साथ पता तथा पहचान दस्तावेज की कॉपी जरूर लगाएं - जैसे कि पासबुक, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
FAQ
बैंक खाता ट्रांसफर होने में लगभग कितना दिनों का समय लगता है?
आपका बैंक खाता ट्रांसफर होने में चार से पांच दिनों का समय लगता है। जिसमे बैंक छुट्टियां आने पर यह समय अवधि बढ़ भी सकती है
बैंक खाता ट्रांसफर करने हेतु कितना चार्ज देना होता है?
ट्रांसफर चार्ज हर बैंक और ब्रांच का लग लग होता है जिसकी जानकारी आपको आपके बैंक द्वारा ही प्राप्त होगी।
बैंक खाता ट्रांसफर करते समय हमें पुराने बैंक की पासबुक और एटीएम जमा करने पड़ते है?
जी हां, आपको अपनी पासबुक और एटीएम को जाम करवाना होता है तभी आपको नई ब्रांच में नई पासबुक और एटीएम दिया जाता है।