What tutorial do you want for the next article! Request Here!

Bank Account Transfer Application In Hindi | English

Bank khata (account) transfer karne hetu application. Bank khata transfer application in hindi and english, application for transferring bank account.
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

जय हिन्द दोस्तों, आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखें। क्योंकि कई बार हमें बैंक में खाता ट्रांसफर करना पड़ जाता हैं। तो हमें बैंक कर्मचारी बैंक ट्रांसफर करने के लिए एक एप्लीकेशन लिखने के लिए बोल देते हैं। तब हमारे मन में यह सवाल उठता है कि एप्लीकेशन कैसे लिखें। आइए जानते हैं खाता ट्रांसफर करने हेतु एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है। हम आपको यहां Hindi और English दोनों भाषाओं में एप्लीकेशन लिखना सिखाएंगे।

Bank Account Transfer Application

नोट: एप्लीकेशन के साथ निम्न लिखित दस्तावेज लगाएं।

  • आधार कार्डड
  • बैंक पास बुक कॉफी
  • कोई भी एक सरकारी दस्तावेज की कॉपी - वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।

यहां उदाहरण के तौर पर एक एप्लीकेशन दिखाए गया है।

bank-account-transfer-application-in-hindi
bank-account-transfer-application-in-hindi

Bank Account Transfer Application in Hindi

सेवा में,

श्रीमान् शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ बड़ौदा - (बैंक का नाम)
पीरू सिंह सर्किल, झुंझुनूं - (बैंक का पता)
राजस्थान 333001

दिनांक - 24 दिसंबर 2021

विषय - बैंक खाता ट्रांसफर करने हेतु।

महोदय,
           सविनय निवेदन है कि मैं XXXXXXXXXX(अपना नाम लिखे) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा बैंक खाता संख्या नंबर (XXXXXXXXXX) को आपके जयपुर शहर के मालवीय नगर ब्रांच में ट्रांसफर करना चाहता हूँ। मैं हाल ही के कुछ दिनों में झुंझुनूं से जयपुर शहर में शिफ्ट हो रहा हूँ। अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते को जल्द से जल्द मालवीय नगर ब्रांच में ट्रांसफर कराएं।

भवदीय

नाम - XXXXXXXXXX - (अपना नाम )
A /C No. - XXXXXXXXXX - (बैंक खाता नंबर )
CIF No - XXXXXXXXXXX - (11 अंको का CIF नंबर जो आपके पासबुक में अंकित हैं)
मोबाइल - XXXXXXXXXX
हस्ताक्षर - XXXXXXXXXX (आपके हस्ताक्षर)

Bank Khata Sthanantaran Karane Hetu Aavedan Patra

सेवा में,

श्रीमान् शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ बड़ौदा -
पीरू सिंह सर्किल, झुंझुनूं
राजस्थान 333001

दिनांक - 24 दिसंबर 2021

विषय - बैंक खाता ट्रांसफर करने हेतु।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं संदीप कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा बैंक खाता संख्या नंबर 3124567890 को आपके जयपुर शहर की मालवीय नगर ब्रांच में ट्रांसफर करना चाहता हूँ। मैं हाल ही के कुछ दिनों में झुंझुनूं से जयपुर शहर में शिफ्ट हो रहा हूँ। अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते को जल्द से जल्द मालवीय नगर ब्रांच में ट्रांसफर कराएं।

भवदीय

नाम - संदीप कुमार
A /C No. - 3124567890
CIF No - 38273844286
मोबाइल - 9876543210
हस्ताक्षर - संदीप कुमार

Bank Account Transfer Application For All Banks

bank-account-transfer-application-in-english
bank-account-transfer-application-in-english

Bank Transfer Application in English

To,

The Manager,
Bank of Baroda,
Peeru Singh Circle,
Jhunjhunu, Rajasthan 333001

Date: 24 December 2021

Subject- Bank Account Transfer Application.
Ref: Account Number - 3214567890

Dear Sir/Mam,

I/We kindly request that I am an Account Holder of your Bank. I have shifted from Jhunjhunu to the Jaipur. For this reason, I am having difficulty in our Bank Account Transactions. Therefore, I want to transfer My Bank Account.
So, I request you to please transfer my Bank Account.

Thank You

Name – Sandeep Kumar
Account Number – 3214567890
CIF Number – 38273844286
New Branch Name – Malviya Nagar, Jaipur
Mobile No 9876543210–
Sign - Sandeep

बैंक खाता ट्रांसफर करते समय कुछ निम्नलिखित बातों का ध्यान अवश्य रखें।

  • आप जिस शहर में अपना खाता ट्रांसफर करवाना चाहते हैं उस ब्रांच की जानकारी एप्लीकेशन में अवश्य लिखें।
  • आपके खाता संख्या, नाम, मोबाइल नंबर, पता इत्यादि एप्लीकेशन में आवश्यक लिखें और जमा करने से पहले एक बार जांच लें।
  • ट्रांसफर रिक्वेस्ट एप्लीकेशन के साथ पता तथा पहचान दस्तावेज की कॉपी जरूर लगाएं - जैसे कि पासबुक, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।

FAQ

बैंक खाता ट्रांसफर होने में लगभग कितना दिनों का समय लगता है?

आपका बैंक खाता ट्रांसफर होने में चार से पांच दिनों का समय लगता है। जिसमे बैंक छुट्टियां आने पर यह समय अवधि बढ़ भी सकती है

बैंक खाता ट्रांसफर करने हेतु कितना चार्ज देना होता है?

ट्रांसफर चार्ज हर बैंक और ब्रांच का लग लग होता है जिसकी जानकारी आपको आपके बैंक द्वारा ही प्राप्त होगी।

बैंक खाता ट्रांसफर करते समय हमें पुराने बैंक की पासबुक और एटीएम जमा करने पड़ते है?

जी हां, आपको अपनी पासबुक और एटीएम को जाम करवाना होता है तभी आपको नई ब्रांच में नई पासबुक और एटीएम दिया जाता है।

You May Like These Posts:

Post a Comment

To avoid SPAM comments, all comments will be moderated before being displayed.
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.